सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिरफिरा शख्स चाकू की नोक पर एक नाबालिग छात्रा को धमका रहा है। तभी वहां मौजूद भीड़ में से एक युवक पीछे से आता है और उसे पकड़ लेता है, जिसके भीड़ द्वारा सिरफिरे युवक की जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लव जिहाद के एंगल के साथ शेयर कर रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए केपी त्रिपाठी नामक यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र की घटना *स्कूल की लड़की को लव जिहाद में फंसाने की कोशिश में नाकाम होने पर चाकू से गला काटने की कोशिश में मारा गया जिहादी* जेहादियों पर नजर रखिये अपनी बहन बेटियों को सावधान करिए!!!’

वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, ‘महाराष्ट्र की घटना. स्कूल की लड़की को लव जिहाद में फंसाने की कोशिश में नाकाम होने पर चाकू से गला काटने की कोशिश में मारा गया जिहादी! जेहादियों मुल्लों पर नजर रखिये अपनी बहन बेटियों को सावधान करिए!!!’

वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को लव जिहाद का एंगल देते हुए शेयर किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच। हमें इस घटना संदर्भ में आज तक, एबीपी न्यूज और हिन्दुस्तान टाइम्स सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें आरोपी युवक का आर्यन वाघमले लिखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के सातारा शहर के करंजे बसाप्पा पेठ इलाके में यह घटना 21 जुलाई को हुई, जब आरोपी आर्यन वाघमले ने चाकू की नोक पर पीड़ित नाबालिग छात्रा को धमकाने लगा। यह घटना एकतरफा प्यार की वजह से हुई है। इसी दौरान उमेश आडागळे नामक युवक ने साहस दिखाते हुए आर्यन को पीछे से दबोच लिया, जिसके बाद भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी।

वहीं हमारी टीम ने इस मामले पर और ज्यादा जानकारी के लिए सातारा पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने हमें बताया कि इस घटना की जांच अभी चल रही है, लेकिन इसमें लव जिहाद का एंगल नहीं है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि घटना में लव जिहाद का एंगल नहीं है। आरोपी युवक का नाम आर्यन वाघमले है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।