Shah Rukh Khan

फैक्ट चेकः USA, यूरोप और इजरायल का शाहरुख खान पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फेक दावा किया गया

Fact Check hi Fake Featured

बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक फेक न्यूज शेयर किया गया है। एक पोस्ट में दावा किया गया है कि शाहरूख खान पर अमेरिका, यूरोप और इजरायल वीजा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि शाहरुख ने हमास के समर्थन में बयान दिया है।

RKM नामक यूजर ने अंग्रेजी भाषा में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘ब्रेकिंग न्यूज़: अमेरिका, यूरोप और इज़रायल भारत के सबसे ताकतवर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के हमास समर्थक बयानों को लेकर उनके वीज़ा पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। शाहरुख खान ने कहा, इज़राइल अमेरिकी धन और यूरोपीय समर्थन से गाजा के निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है।’

Link

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने पाया कि शाहरुख खान के बारे में दो दावे किए गए हैं, तो यहां हमारी टीम द्वारा दोनों दावों का अलग-अलग फैक्ट चेक प्रदान किया जा रहा है…

दावा नंबर एक- शाहरुख खान ने हमास के समर्थन में बयान दिया

वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान ने कहा, ‘इज़रायल अमेरिकी धन और यूरोपीय समर्थन से गाजा के निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है।’ इस दावे की जांच के लिए हमारी टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें हमास के समर्थन में शाहरुख खान का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। क्योंकि अगर शाहरुख खान ने हमास पर कोई बयान दिया होता तो, यह खबर मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित जरूर की गई होती।

वहीं हमने शाहरुख खान का हमास के समर्थन में बयान के संदर्भ में उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर देखा। लेकिन हमें Hamas शब्द से कोई ट्विट नहीं मिला।

दावा नंबर दो- USA, यूरोप और इजरायल का शाहरुख खान पर वीजा प्रतिबंध

DFRAC की टीम ने इस संदर्भ में भी गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया, लेकिन हमें शाहरुख खान पर वीजा प्रतिबंध के संबंध में कोई भी न्यूज प्रकाशित नहीं मिली। जिससे यह साफ होता है कि यह दावा भी फेक है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि शाहरुख खान पर अमेरिका, यूरोप और इजरायल द्वारा प्रतिबंध लगाने का फेक दावा किया गया है। वहीं यह दावा भी फेक है कि शाहरुख खान ने हमास के समर्थन में बयान दिया है।