ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। लेकिन दोनों के बीच तनाव अब भी जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ईरान को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। यूजर्स का दावा है कि ईरान के 22 शहरों में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं, जिसमें ईरानी सेना के कई अधिकारी मारे गए हैं।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर जितेंद्र प्रसाद सिंह ने लिखा कि “ईरान के 22 शहरों में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। कई सेना अधिकारियों के मरने की खबर आ रही है।”

Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर दिनेश ने लिखा कि “BREAKING ईरान के 22 शहरों में सीरियल ब्लास्ट 🔥 कई धमाके सुनियोजित | सेना अधिकारियों की मौत की खबरें आ रही हैं। मध्य-पूर्व में एक और बड़ी हलचल |

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी ऐसा ही दावा किया।
फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च किये। लेकिन हमें ईरान में सीरियल ब्लास्ट से जुड़ी कोई हाल-फिलहाल की न्यूज़ नहीं मिली। फिर हमने ईरान के आंतरिक अथवा घरेलू मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट को भी जांचा। लेकिन वहां भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

Source: Press TV

Source: IRNA
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने ईरान के आधिकारिक न्यूज़ चैनल प्रेस टीवी और ईरान की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज़ एजेंसी (IRNA) की भी पड़ताल की। लेकिन वहां भी सीरियल ब्लास्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ईरान के 22 शहरों में सीरियल ब्लास्ट का दावा गलत है।