Nitin Gadkari

फैक्ट चेकः नितिन गडकरी ने राहुल गांधी को PM मोदी से बड़ा नेता नहीं कहा, वायरल वीडियो एडिटेड है

Fact Check hi Featured Misleading Uncategorized

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इशारों-इशारों में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ा नेता कहा है। इस पोस्ट के साथ नितिन गडकरी के एक इंटरव्यू की क्लिप भी शेयर की जा रही है। इस क्लिप में एंकर सवाल पूछती हैं, ‘आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?’

इस सवाल के जवाब में गडकरी कहते हैं, ‘दिल्ली में आने के बाद मैंने एक बात का अनुभव किया। कई अलग-अलग प्रकार के लोगों को मिला मैं। तो मैंने एक बात देखी कि जिन लोगों को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था, उनके नजदीक जाने के बाद मुझे पता चला कि वो बहुत छोटे हैं। और दूर से जिनको मैं छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं।’

इस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्या कुमारी नामक यूजर ने लिखा, ‘गडकरी साहब ने इशारों में बता दिया राहुल का कद मोदी से बहुत बड़ा है।’

इसके अलावा नितिन गडकरी के इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमें BBC News Hindi के यूट्यूब चैनल पर नितिन गडकरी का पूरा इंटरव्यू मिला। इस इंटरव्यू को 10 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया है। इस इंटरव्यू के 26 मिनट 57 सेकेंड से 28 मिनट 30 सेकेंड के ड्यूरेशन में नितिन गडकरी का पूरा बयान सुना जा सकता है। एंकर जब सवाल पूछती हैं कि ‘आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?’ जिसके जवाब में नितिन गडकरी कहते हैं कि ‘मैं सबको अच्छी नजर से देखता हूं।’

इसके बाद गडकरी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता एबी वर्धन, शेतकरी संगठन के संस्थापक शरद जोशी, आरएसएस नेता भाऊराव देवरस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता यशवंत राव केलकर की तारिफ करते हैं और उनसे प्रेरणा मिलने की बात कहते हैं। इसके बाद गडकरी कहते हैं, ‘दिल्ली में आने के बाद मैंने एक बात का अनुभव किया। कई अलग-अलग प्रकार के लोगों को मिला मैं। क्रिकेटर्स, फिल्म एक्टर्स, बिल गेट्स से लेकर दुनियाभर के लोगों को मिला मैं। तो मैंने एक बात देखी कि जिन लोगों को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था, उनके नजदीक जाने के बाद मुझे पता चला कि वो बहुत छोटे हैं। और दूर से जिनको मैं छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं। तो मैं यह मानता हूं कि अच्छाई और गुणवत्ता का पेटेंट किसी में नहीं है। छोटा सा आदमी भी आपको बहुत कुछ सीखा के जाता है।’ इस पूरे हिस्से में गडकरी ने कहीं भी नहीं कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़े नेता राहुल गांधी हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो बीबीसी पर नितिन गडकरी के इंटरव्यू के अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है। ओरिजिनल वीडियो में गडकरी ने कहीं भी पीएम मोदी से बड़ा नेता राहुल गांधी को नहीं कहा है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।