Abdel fattah El-sisi

फैक्ट चेकः मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी ने इजरायल के खिलाफ युद्ध का बयान नहीं दिया, फेक दावा वायरल

Fact Check hi Fake Featured

गाजा पर इजरायली हमला लगातार जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी ने कहा कि अगर इजरायल ने गाजा में युद्ध बंद नहीं किया, तो इजरायल के खिलाफ मिस्र पूरी तरह से युद्ध शुरु कर देगा।

SilencedSirs नामक यूजर ने एक पोस्ट में लिखा, ‘ब्रेकिंग: मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा कि यदि इजरायल ने गाजा में युद्ध नहीं रोका तो वह उसके साथ पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू कर देंगे।’ (हिन्दी अनुवाद)

लिंक

राष्ट्रपति फतेह अल-सीसी के इस बयान को Daily Iran News और ХАРКІВ_РУЛІТ नामक यूजर ने भी शेयर किया है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें अंग्रेजी, हिन्दी और अरबी भाषा में किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा हाल-फिलहाल में प्रकाशित कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी ने इजरायल के साथ युद्ध शुरु करने का बयान दिया हो। हमारी टीम ने राष्ट्रपति अल-सीसी के एक्स हैंडल को भी देखा, लेकिन हमें हाल-फिलहाल ऐसा कोई बयान नहीं मिला।

हमारी जांच के दौरान हमें मिस्र के राष्ट्रपति के प्रवक्ता के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक बयान मिला। यह बयान चीनी प्रधानमंत्री के साथ अल-सीसी के मुलाकात के बाद जारी किया गया है। इस बयान के मुताबिक गाजा पट्टी में युद्धविराम की आवश्यकता को दोहराया गया तथा मानवीय सहायता के तत्काल आगमन सुनिश्चित करने और फिलिस्तीनी मुद्दे के निष्पक्ष और समावेशी समाधान के महत्व को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी का फेक बयान शेयर किया गया है। उन्होंने इजरायल के साथ युद्ध शुरु करने का बयान नहीं दिया है। इसलिए यूजर्स द्वारा किया गया दावा फेक है।