PM Modi

फैक्ट चेकः सैनिटरी पैड्स के साथ पीएम मोदी की वायरल तस्वीर एडिटेड है

Fact Check hi Featured Misleading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया के दौरे पर हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो और अर्जेंटीना सहित कई देशों का दौरा किया। इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के अर्जेंटीना दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर में पीएम मोदी को सैनिटरी पैड्स के साथ देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी को सैनिटरी पैड्स गिफ्ट किए गए हैं।

निधि सिंह राठौर नामक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘महिलाओं का सैनिटरी पैड्स । महा पुरुष को गिफ्ट क्यूँ किया जा रहा है ?’

आर्काईव लिंक

इसके अलावा इस तस्वीर को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर की जांच में पाया कि यह एडिटेड तस्वीर है। ओरिजिनल तस्वीर में सैनिटरी पैड्स नहीं है। हमारी टीम ने गूगल लेंस की मदद से वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। ओरिजिनल तस्वीर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 6 जुलाई 2025 को पोस्ट मिली, जिसके साथ जानकारी दी गई है, ‘ब्यूनस आयर्स के नगर सरकार के प्रमुख श्री जॉर्ज मैक्री से Key to the City of Buenos Aires प्राप्त करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।’

इसके अलावा हमें पीएम मोदी की ओरिजिनल तस्वीर के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया, एएनआई और अमर उजाला की रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें जानकारी दी गई है कि ब्यूनस आयर्स के सिटी गवर्नमेंट प्रमुख जॉर्ज मैकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  ‘की टू द सिटी’ (शहर की चाबी) सम्मान प्रदान किया। यह भारत और अर्जेंटीना के बीच मैत्री और आपसी विश्वास को दर्शाने वाला एक प्रतीकात्मक सम्मान है। यह सम्मान विश्व के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ही दिया जाता है, जो किसी शहर के साथ विशेष संबंध बनाते हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर एडिटेड है। ओरिजिनल तस्वीर में पीएम मोदी को ब्यूनस आयर्स के सिटी गवर्नमेंट प्रमुख जॉर्ज मैकरी द्वारा ‘की टू द सिटी’ (शहर की चाबी) सम्मान प्रदान किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।