Lt Gen Rahul Singh

फैक्ट चेकः लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने नहीं कहा कि पाक ने चीनी तकनीक से ऑपरेशन सिंदूर में भारत को हरा दिया, भ्रामक दावा वायरल

Fact Check hi Featured

4 जुलाई 2025 को फिक्की द्वारा आयोजित ‘न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज’ कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कुछ बयान और जानकारी दी। ‘द डेली सीपीईसी’ नामक एक पाकिस्तान स्थित मीडिया संगठन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक दावा पोस्ट किया। मीडिया हाउस ने दावा किया कि “ब्रेकिंग: भारतीय जनरल ने कहा कि पाकिस्तान ने चीनी तकनीक का इस्तेमाल किया जिसने भारत को हराने में बड़ी भूमिका निभाई”। इस दावे का अर्थ है कि जनरल सिंह ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने चीनी तकनीक का इस्तेमाल करके भारत को हराया। इस पोस्ट को 2000 से ज़्यादा लाइक मिले हैं और 270 से ज़्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC टीम ने वायरल दावे की जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है। हमें ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ द्वारा 4 जुलाई 2025 को प्रकाशित एक लेख मिला, जिसका शीर्षक था “ऑपरेशन सिंदूर: चीन ने भारतीय संपत्तियों का लाइव डेटा पाकिस्तान के साथ शेयर किया और तुर्की ने ड्रोन मुहैया कराए, सेना उप प्रमुख ने कहा; भारत विरोधी धुरी का पर्दाफाश”। लेकिन लेख में यह कहीं भी उल्लेखित नहीं है कि जनरल सिंह ने कहा कि “चीनी तकनीक ने भारत को हराने में बड़ी भूमिका निभाई।”

लिंक

इसके अलावा लेख में कहा गया है, “लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, “जब डीजीएमओ स्तर की वार्ता चल रही थी, तो पाकिस्तान को चीन से हमारी तैनाती के बारे में लाइव इनपुट मिल रहे थे। इसलिए यह एक ऐसी जगह है जहाँ हमें वास्तव में तेज़ी से आगे बढ़ने और उचित कार्रवाई करने की ज़रूरत है।”

वहीं हमें WION के आधिकारिक YouTube चैनल पर “चीन ने पाकिस्तान को टेस्टिंग लैब में बदल दिया है” शीर्षक से पोस्ट किया गया एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में भी जनरल राहुल आर. सिंह ने यह कहीं नहीं कहा है कि पाकिस्तान ने चीनी तकनीक से भारत को हरा दिया।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक और मीडिया रिपोर्ट्स से यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने यह बयान नहीं दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीनी तकनीक का उपयोग करके पाकिस्तान ने भारत को पराजित कर दिया। जनरल सिंह ने केवल इस बारे में बात की थी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की कैसे मदद की।