Operation Sindoor

फैक्ट चेकः क्या भारत ने स्वीकारा कि ऑपरेशन सिंदूर में 4 पायलट मारे गए? नहीं, पाकिस्तानी मीडिया ने फेक दावा किया

Fact Check hi Fake Featured

22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित आंतकी ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें तबाह किया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर यह फेक दावा किया जाता रहा है कि पाकिस्तान ने 3 भारतीय राफेल जेट को मार गिराया था। वहीं अब पाकिस्तानी मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने स्वीकार किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 4 पायलट मारे गए, जिसमें 3 राफेल पायलट शामिल हैं।

Mansoor Ahmed Qureshi नामक यूजर ने एक न्यूज क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत ने 3 राफेल पायलटों सहित 4 लड़ाकू पायलटों की मौत की बात स्वीकार की’

The Daily CPEC नामक यूजर ने एक पोस्ट में दावा किया, ‘ब्रेकिंग: भारत ने आधिकारिक तौर पर 3 राफेल विमानों के पायलटों समेत 4 पायलटों के मारे जाने की बात स्वीकार की है’

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो पर प्रेस रिलीज को चेक किया। हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इसके बाद हमारी टीम ने भारतीय विदेश एस. जयंशकर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और विदेश मंत्रालय की वेबसाइट को भी देखा। हमें 4 पायलटों के मारे जाने की बात स्वीकारने जैसी कोई सूचना नहीं मिली।

इसके बाद हमारी टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई खबर नहीं मिली, जिसमें भारत सरकार द्वारा 3 राफेल पायलटों समेत 4 पायलटों के मारे जाने का उल्लेख किया गया हो। हालांकि हमें आज तक की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद राफेल को लेकर चीन ने अफवाह फैलाई थी। फ्रांसीसी कंपनी दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने राफेल को मार गिराए जाने के दावों को गलत बताया है।

वहीं पीआईबी ने भी 4 पायलटों को मार गिराए जाने के दावों को फेक करार दिया है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 3 राफेल फाइटर समेत 4 भारतीय पायलटों के मारे जाने का फेक दावा किया गया है। भारत सरकार की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।