भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के बारे में एक फेक दावा वायरल है। पाकिस्तान से संचालित कई सोशल मीडिया हैंडल्स यह दावा कर रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के जयशंकर के अनुरोध को व्हाइट हाउस ने अस्वीकार कर दिया।

पाकिस्तान से संचालित कई अकाउंट्स ने यह दावा शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में वायरल दावे को फेक पाया। व्हाइट हाउस या फिर भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। वहीं किसी भी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द्वारा भी ऐसी कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की गई है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट ने भी इस दावे को फेक बताया।
वहीं विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है, ‘अमेरिकी विदेश मंत्री श्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर, भारत के विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस. जयशंकर ने 1 जुलाई 2025 को निर्धारित क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक (QFMM) के अगले संस्करण में भाग लेने के लिए 30 जून से 02 जुलाई 2025 तक संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक यात्रा की।’

निष्कर्षः
भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक स्पष्टीकरण के बाद यह स्पष्ट है कि वायरल दावा फेक है। ऐसी किसी भी मीटिंग का अनुरोध नहीं किया गया था, इसलिए उसे अस्वीकार करने की बात ही खत्म हो जाती है। वहीं व्हाइट हाउस में किसी भी इनकार का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है।

