Plane Crash

फैक्ट चेकः लैंडिंग के वक्त विमान का टायर बार-बार जमीन से टकराने का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रनवे पर लैडिंग के वक्त एक विमान के पहिए बार-बार जमीन से टकराकर डगमगाने लगता है। इसके बाद डगमगाते विमान की लैंडिंग के कई बार प्रयास किए जाते हैं, लेकिन जब विमान की लैंडिंग सफल नहीं हो पाती है, तब पायलट विमान को संभालते हुए आसमान में उड़ा ले जाता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए ठाकुर सौरभ सिंह नामक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान इसे देखकर ही डर लग रहा है पायलट कैसे कंट्रोल किया होगा भगवान ही जाने विमान के अंदर बैठे यात्रियों का क्या हाल होगा। प्लेन को डगमगाते और संभलते देखने लायक है।’

लिंक

इस वीडियो को एक यूजर ने चाइनीज भाषा में कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘इस उड़ान पर सवार लोग बहुत हताश रहे होंगे। विमान उतरने के बाद उछल गया। क्या यह ऑपरेटर की गलती थी या मशीन की खराबी? क्या कैप्टन और सह-पायलट अनुभवहीन थे? मुझे आश्चर्य है कि क्या विमान अंत में सुरक्षित रूप से उतरा? यह वाकई डरावना है।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमारी टीम ने वीडियो की बारीकी से जांच करने पर पाया कि कई बार जमीन पर विमान के विंग्स टकराते हैं। इसके अलावा वीडियो आखिरी हिस्से में विमान के पिछले भाग को जमीन से टकराते हुए देखा जा सकता है। वहीं विमान जब आखिरी बार जमीन पर आता है, तो उसके दोनों विंग्स का आधे से ज्यादा हिस्सा जमीन से टकराता होता है, जो आम तौर पर किसी विमान के साथ होता नहीं है। दूसरी बात की जब विंग्स जमीन को छू रहे होते हैं, उसी वक्त बहुत ही तेजी से विमान का पिछला हिस्सा भी जमीन से टकराता है। इन परिस्थितियों में किसी भी विमान का सर्वाईव करना बहुत मुश्किल होता है, जो यह दर्शाता है कि यह वीडियो एआई-जनरेटेड हो सकता है।

इसके बाद हमारी टीम ने बफैलो विश्वविद्यालय द्वारा एआई और डीपफेक वीडियो, ऑडियो और तस्वीरों की जांच के लिए बनाए गए टूल डीपफेक-ओ-मीटर पर इसकी जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो एआई-जनरेटेड है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एआई-जनरेटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।