Hakim Salauddin

फैक्ट चेकः भारी संख्या में हथियारों की पुरानी तस्वीर को सलाउद्दीन के घर से बरामद होने का बताकर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

लखनऊ में असलहा और हथियारों की तस्करी के आरोप में सलाउद्दीन उर्फ लाला नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में उल्लेखित है कि सलाउद्दीन असलहों का कारीगर भी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल है। इस तस्वीर में भारी संख्या हथियारों को देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर के साथ दावा कर रहे हैं कि यह सलाउद्दीन के घर से बरामद हथियार हैं।

सुदर्शन न्यूज के पत्रकार कुमार सागर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हिंदुओं। ये हकीम सल्लाउद्दीन के घर से लोहा मिला है। बाक़ी मैं कुछ बोल दूँगा तो ज़्यादा विवाद हो जाएगा।’

लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को सलाउद्दीन के घर से बरामद हथियार बताते हुए शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर की जांच के लिए गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर एक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट मिली, जिसे 17 फरवरी 2020 में पोस्ट किया गया था।

लिंक

आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने लखनऊ पुलिस के ऑफिशयल एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल को देखा। यहां सलाउद्दीन के साथ हथियारों की बरामदी की एक सूचना दी गई है, साथ ही सलाउद्दीन की बरामद हथियारों के साथ तस्वीर भी शेयर की गई है।

लिंक

इसके अलावा हमें आज तक और दैनिक जागरण सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें हथियारों के साथ सलाउद्दीन की तस्वीर प्रकाशित की गई है, जो वायरल तस्वीर से बिल्कुल अलग है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर इंटरनेट पर फरवरी 2020 से उपलब्ध है। इसलिए यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।