Iran

फैक्ट चेकः क़तर स्थित अमेरिकी बेस पर ईरानी हमले का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Featured Misleading

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। इस संघर्ष विराम के ऐलान के बाद दोनों देशों के बीच फिलहाल शांति है। इससे पहले अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी। जिसके जवाब में ईरान ने भी क़तर स्थिति अमेरिका के सैन्य बेस को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो ईरान का अमेरिकी सैन्य बेस पर हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Gaza middle East update नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘#BreakingNews ईरान ने क़तर के अमेरिकन एयरबेस को धुवाँ धुवाँ कर दिया। अंजाम जो भी हो.! #Khameni_Ir#IranIsraelConflict#IranVsIsrael

लिंक

वहीं इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे इस लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें कई टिकटॉक अकाउंट पर मई के महीने में पोस्ट मिला। इस वीडियो को taripkhan87 नामक टिकटॉक यूजर ने 10 मई को पोस्ट किया था। गौरतलब है कि ईरान ने 23 जून को क़तर स्थित अमेरिकी बेस पर हमला किया था। जिससे स्पष्ट होता है कि यह वीडियो ईरान के अमेरिकी बेस पर हमले से पहले का है।

लिंक

वहीं वीडियो के बारे में आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने वीडियो को बफैलो विश्वविद्यालय द्वारा डीपफेक और एआई जनरेटेड वीडियो की जांच के लिए बनाए गए टूल Deepfake-o-Meter पर जांच की। जिसमें परिणाम सामने आया कि वायरल वीडियो एआई-जनरेटेड है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ईरान का क़तर स्थित अमेरिकी सैन्य बेस पर हमले का नहीं है। यह वीडियो एआई-जनरेटेड है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।