फैक्ट चेक: क्या ईरानी संसद में जलाया गया अमेरिका का झंडा ? जानिए वायरल तस्वीर का सच?

Fact Check hi Fake Featured Misleading

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष तेजी बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान को धमकी देते हुए बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग की है। जिसे ईरान ने ठुकरा दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लोगों को अमेरिका के झंडे को जलाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका का झंडा ईरान की संसद में जलाया जा रहा है।

Source: X

सोशल साईट X पर वायरल वीडियो को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मुखपत्र पांचजन्य ने शेयर करते हुए लिखा कि अमेरिका को बड़ा झटका! ईरान की संसद से अमेरिका के लिए बुरी खबर! ईरान की संसद में सांसदों ने अमेरिका के झंडे को जलाया। अमेरिका हो बर्बाद के नारे लगाए और अमेरिका पर परमाणु बम दागने की धमकी दी। हालांकि ईरान के पास अभी कोई परमाणु हथियार नहीं है।

Source: X

वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर Kreately.in ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ईरानी संसद में अमेरिका का झंडा जलाया गया। शासन विरोधी ईरानी सड़कों पर क्यों नहीं हैं?

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य X यूजर ने वायरल वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने वायरल वीडियो को पहले कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर सभी कीफ्रेम को अलग-अलग कर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। जहां इस वीडियो को 09 मई 2018 को ब्लूमबर्ग न्यूज़ के द्वारा शेयर किया गया था।

Source: Youtube

वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि “ट्रम्प द्वारा देश के परमाणु समझौते से बाहर निकलने के बाद ईरानी सांसदों ने संसद में अमेरिकी ध्वज जलाया और “अमेरिका मुर्दाबाद” के नारे लगाए।”

इसके अलावा हमें वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब यूरो न्यूज़ की एक अन्य रिपोर्ट में भी मिला। ये रिपोर्ट भी 09 मई 2018 को पब्लिश हुई थी। रिपोर्ट को हेडलाइन देते हुए लिखा गया – ‘अमेरिका की मौत’: ईरान के सांसदों ने संसद में अमेरिकी झंडा जलाया

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो वर्तमान का नहीं बल्कि मई 2018 का है।