Iran

फैक्ट चेक: ईरान ने भारतीयों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश नहीं दिया, फेक दावा वायरल

Fact Check hi Fake Featured

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है। दोनों तरफ से मिसाइल और हवाई हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार द्वारा पहल भी की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ईरान की सरकार ने ईरान में रहने वाले भारतीयों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है।

इस दावे के साथ IRAN Update नामक यूजर ने लिखा, ‘ईरान ने भारतीयों को 48 घंटे के भीतर ईरान छोड़ने का आदेश दिया।’ (हिन्दी अनुवाद)

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही दावे के साथ पोस्ट शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित कोई रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने भारतीय नागरिकों को जमीनी सीमा से निकालने की अनुमति दी है।

लिंक

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान ने कहा है कि चूंकि उसने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, इसलिए छात्र अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान में जाने के लिए उसकी भूमि सीमा का उपयोग कर सकते हैं। भारत वर्तमान में ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए अभियान पर विचार कर रहा है।

वहीं cnbctv18.com की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय दूतावास द्वारा 16 जून को भारतीयों को युद्धग्रस्त तेहरान छोड़ने के लिए कहे जाने के बाद ईरान भर में भारतीय हर संभव तरीके से मदद मांग रहे हैं, जिसमें मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम भी शामिल है, ताकि कोई रास्ता निकाला जा सके।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा फेक है। ईरान की तरफ से भारतीय नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में है कि ईरान ने भारतीयों को वहां से निकालने के लिए अपनी भूमि सीमा का उपयोग करने इजाजत दी है।