Home / Misleading / फैक्ट चेकः क्या क़तर ने ट्रंप को गाली लिखा विमान गिफ्ट किया? नहीं, यह दावा गलत है

फैक्ट चेकः क्या क़तर ने ट्रंप को गाली लिखा विमान गिफ्ट किया? नहीं, यह दावा गलत है

Donald Trump

सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि यह ट्रंप को क़तर द्वारा 400 मिलियन डॉलर का गिफ्ट किया गया विमान है, जिस पर गाली लिखा है।

ट्रंप के इस वीडियो को शेयर करते हुए सुदर्शन न्यूज के पत्रकार सागर कुमार ने लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रम्प को 400 मिलियन डॉलर के लक्जरी जेट विमान में पहली बार सवार हुए। जो कतर सरकार ने उन्हें “उपहार” में दिया है। लेकिन कतर सरकार ने बड़े बड़े अक्षरों में “Qatar Bi@&₹h क्यों लिख दिया।’

लिंक

सागर कुमार इससे पहले भी लगातार फेक न्यूज फैलाता रहा है। सागर कुमार की फेक और भ्रामक सूचनाओं पर DFRAC की टीम ने एक विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित किया है। जिसे शीर्षक सुदर्शन न्यूज का पत्रकार है भ्रामक सूचनाओं का ‘सागर’ से से पढ़ा जा सकता है। वहीं ट्रंप के वीडियो को एक अन्य यूजर ने भी शेयर किया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमने पाया कि डोनाल्ड ट्रंप का यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, वर्ष 2018 का वीडियो है। इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर 22 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया है। ओरिजिनल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रंप जिस विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते हैं, वह क़तर का नहीं है बल्कि अमेरिकी विमान है और उस पर गाली नहीं लिखा है।

लिंक

‘डेली मेल’ की 5 अक्टूबर 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह एंबैरिसिंग मोमेंट था, जब एयरफोर्स विमान पर चढ़ते समय एक उनके बाएं जूते पर टॉयलेट पेपर की एक लंबी शीट चिपकी हुई थी।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि डोनाल्ड का ट्रंप का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वर्ष 2018 का वीडियो है। ट्रंप के इस वीडियो को एडिट करके उस पर गाली वाले शब्द लिखे गए हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: