Home / Misleading / फैक्ट चेक : भारत के एयर डिफेंस सिस्टम AKASH का पाकिस्तानी फाइटर जेट F–16 और JF-17 मार गिराने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक : भारत के एयर डिफेंस सिस्टम AKASH का पाकिस्तानी फाइटर जेट F–16 और JF-17 मार गिराने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक : भारत के एयर डिफेंस सिस्टम AKASH का पाकिस्तानी फाइटर जेट F–16 और JF-17 मार गिराने का दावा भ्रामक है

पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर काफी सारे वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहे हैं । उन्ही में से एक वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि “भारत के एयर डिफेंस सिस्टम AKASH ने पाकिस्तान के F 16 और JF-17 फाइटर जेट मार गिराए हैं  जय हिंद की सेना…. #OperationSindoor”

Link

फैक्ट चेक

वायरल दावे की जाँच के लिए DFRAC ने वीडियो को InVid टूल की मदद से कीफ्रेम्स में बदला और रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो YouTube  पर मिला। YouTube  पर ये वीडियो Qamar Sohail Vlogs चैनल द्वारा 16  अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया था। वहीं कैप्शन में “Pak Air Force Jet Crashed in Vehari city and pilot got injured” लिखा हुआ था।

Link

इसके अलावा हमें 16 अप्रैल 2025 को पब्लिश हुई The Economic Times और Deccan Herald की रिपोर्ट्स मिली । रिपोर्ट में बताया गया था कि “पाकिस्तान वायु सेना का Mirage V ROSE प्रशिक्षण विमान पंजाब के वेहारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना से पहले दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए, उन्हें मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत पास के सेना अस्पताल ले जाया गया। थिंगी हवाई अड्डे से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला यह विमान तकनीकी खराबी के कारण एक तेल डिपो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”

Link

Link

निष्कर्ष

DFRAC  के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि पाकिस्तानी वायु सेना की दुर्घटना Mirage V ROSE प्रशिक्षण करने के दौरान हुई है न कि भारत के द्वारा पाकिस्तान में हुए एयरस्ट्राइक से

Tagged: