
कार सवार युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में युवकों को अस्सलाम अलैकुम कहते सुना जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों का बताकर शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो फेसबुक, एक्स (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए भास्कर मिश्रा ने लिखा, ‘यहीं वो कुत्ते हैं जिन्होनें कलमा पढ़वाकर गोली मारी है! साले जश्न मना रहे! हरामख़ोरों जब भारतीय सेना के मत्थे चढ़ोगे तो पैंट में मू*त ना देना तो बोलना’

इंस्टाग्राम पर jaipur_fusion नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘Pahalgam में attack, करने वाले आतंकवादियों का वीडियो हुआ वायरल’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को पहलगाम हमले के आतंकियों का बताकर शेयर किया है, जिसे यहां, यहांं, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो का जांच की। हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस वीडियो के साथ पत्रकार सचिन गुप्ता का एक ट्विट मिला। इस ट्विट में सचिन गुप्ता ने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि ये पहलगाम में आतंकी हमला करने के आरोपी हैं। जबकि ये सभी कज़ाकिस्तान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं। लाखों में फैन फॉलोइंग है।’

सचिन गुप्ता ने इस पोस्ट के साथ सादिक नामक शख्स के इंस्टाग्राम अकाउंट की आईडी भी शेयर किया है। सादिक के इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो को 11 अप्रैल को पोस्ट किया गया है। सादिक द्वारा रशियन भाषा में कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर किया जाता है।

इसके अलावा सादिक के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ कई वीडियो शेयर किया है। जिसे यहां दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।

वहीं पहलगाम हमले के संदिग्धों के बारे में हमने गूगल पर सर्च किया। हमें अमर उजाला और आज तक की रिपोर्ट्स मिलीं। अमर उजाला की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल चार आतंकियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। हमले में दो स्थानीय आतंकी और दो पाकिस्तानी आतंकियों की भूमिका की जानकारी मिली है। संदिग्ध आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं।

वहीं आज तक की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बेसरान हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है। हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं। इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार AK-47 से फायरिंग की। हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं। दो स्थानीय आतंकियों की पहचान भी हुई है। इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए गए हैं।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो कजाकिस्तान के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स का है। ये पहलगाम हमले के आतंकियों का वीडियो नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।