

Source: X
सोशल साईट X पर यूजर कमल भोसले (मोदी जी का परिवार) नामक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ” बंगाल मे 50 एकड हिंदु का खेत खत्म कर दिया गया… पशु वृक्ष गाडी बंगला, इस प्रकार की भीड आएगी, यदि समाज धर्म के लिए कार्य नही किया तो हिंदु समाज को कांग्रेस द्वारा फैलाये गए ऊंच नीच जाति भेद को भूलकर अपने ग्राम और सनातन धर्म के लिए एक होना पडेगा, हिंदु समाज तभी सुरक्षित है।”

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर लाल किशोर यादव ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पश्चिमबंगाल में 12 गांव खाली कराकर 150 एकड़ हिन्दू का खेत खत्म कर दिया,पशु, वृक्ष, गाड़ी, बंगला, फूंक रहें हैं…नमाजवादी और भारत के सेक्युलर और बुद्धिजीवी मिडिया को डर नहीं लगा…जिओ मेरे मुस्लिम शेरो इसी तरह पेलते रहो हिंदुओं को समझो बंगाल तुम्हारा फिर एक दिन पूरा हिंदुस्तान तुम्हारा… बताओ सरकार से लड़ने के बजाय हिंदुओं को टारगेट कर रहे ये जिहादी कट्टरपंथी गजवा-ए-हिन्द जिंदाबाद 😡 #MurshidabadViolence”
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। जहां वीडियो को बंगाली भाषा में कैप्शन देते हुए लिखा कि “शेरपुर में धर्मस्थल पर हमला, लूटपाट और आगजनी”

आगे की जांच में हमने घटना से जुड़ी जानकारी एकत्रित की। हमें बांग्लादेश के न्यूज़ पेपर “খবরের কাগজ” की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया कि शेरपुर सदर में मुर्शिदपुर दोजा पीर की दरगाह पर हमले के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट हुई। स्थानीय लोगों का दावा है कि राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव के बाद से वे शेरपुर सदर के लछमनपुर गांव में मुर्शिदपुर ख्वाजा बदरुद्दोजा हैदर उर्फ डोजा पीर की दरगाह को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। क्योंकि वायरल वीडियो बंगाल में किसी हिन्दू के खेत पर हमले का नहीं बल्कि बांग्लादेश के शेरपुर में मुर्शिदपुर ख्वाजा बदरुद्दोजा हैदर उर्फ डोजा पीर की दरगाह पर हमले का है।