
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को स्पेन का बताया जा रहा है। वीडियो में भारी भीड़ को किसी चौक पर इकट्ठा देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये भीड़ गाज़ा के समर्थन में सड़कों पर उतरी है।

Source: X
सोशल साईट X पर यूजर रिज़वान खान ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि गाजा के समर्थन में स्पेन की सड़कों पर जनता का सैलाब, अफसोस है अरब और मुस्लिम हुकूमतों और उनकी चुप्पी पर #FreePalestine

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को ऐसे मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC ने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम्स में बदला और फिर अलग-अलग फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। जिसका कैप्शन था- Bajada de Celedón en vitoria Gasteiz 2024

Source: gasteizhoy
आगे की जांच में हमने Bajada de Celedón en vitoria Gasteiz 2024 से जुड़ी जानकारी भी एकत्रित की। जिसमें पता चला कि बाजादा दे सेलेदोन (Bajada de Celedón) उत्सव स्पेन के विटोरिया-गास्तेइज़ नामक शहर में हर साल 4 अगस्त को मनाया जाता है। यह “ला ब्लांका” (La Blanca) नाम के त्योहार की शुरुआत का प्रतीक है और इसमें हजारों लोग भाग लेते हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। क्योंकि ये वीडियो गाज़ा के समर्थन में प्रदर्शन का नहीं, बल्कि स्पेन में Bajada de Celedón en vitoria Gasteiz उत्सव का है।