

Source: X
सोशल साईट X पर दक्षिणपंथी यूजर दीपक शर्मा ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि हिन्दू बर्बाद होगा🚨 इंशाल्लाह इंशाअल्लाह… हाँ हिन्दू बर्बाद होगा.. इंशाअल्लाह इंशाअल्ला उज्जैन में ईद पर हिन्दुओं के देश में हिन्दुओं के बर्बाद होने की दुआ मांगता पीड़ित मुसलमान.. मुझे भी लगता है अगर नहीं सुधरा तो होगा ही आपको क्या लगता है हिन्दुओं जवाब दो ✍️

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर डॉ. अनीता व्लादिवोस्की ने भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होने लिखा कि उन्हेल, उज्जैन: EID पर हिंदुओं की बरबादी की दुवा करते मुसलमान l EID के दिन ये दुवा मांग रहे हैं कि – “हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला, इंशाअल्ला और ये सब कोई चोरी छिपे नहीं बोला जा रहा है, बल्कि मंदिर के पास सड़क पर खड़े होकर बोल रहे हैं।

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:

Source: Dainik Bhaskar

Source: Dainik Bhaskar
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो दैनिक भास्कर की एक साल पुरानी रिपोर्ट में मिला। जिसमे स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता है कि भीड़ “इजरायल तू बर्बाद होगा, इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह” और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही है।

इसके अलावा आगे की जांच में हमें पंजाब केसरी और ईटीवी भारत की भी अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमे एसपी प्रदीप शर्मा के हवाले से वीडियो की जांच की बात कहीं गई है। साथ ही ये भी बताया गया कि हिन्दू और मुस्लिम पक्ष की और से ज्ञापन भी दिये गए है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वीडियो में “हिन्दू बर्बाद होगा, इंशाल्लाह इंशाअल्लाह” के नारे नहीं बल्कि “इजरायल तू बर्बाद होगा, इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह” के नारे लगाए गए है। साथ ही वीडियो एक साल पुराना भी है।