
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ पुलिसकर्मी कुछ युवको को पकड़कर पुलिस स्टेशन से बाहर लाते हुए दिखाई दे रहे है। दावा किया जा रहा है कि इन युवकों ने सांसद चंद्रशेखर आजाद के लिए जेड सिक्यूरिटी के लिए पुलिस पर पथराव किया।

Source: X
सोशल साईट X पर वीडियो को शेयर करते हुए वेरिफाइड यूजर राजू वाल्मीकि ने लिखा – रेली में रावण के टटू रावण के लिए Z+ प्लस सुरक्षा की मांग के लिए गए थे 🤣🤣 लौटते वक्त जोश में आकर पुलिस पर कर दिया पथराव.. बदले में पुलिस अच्छी खातिरदारी की। कोई कमी रह गई हो तो बताओ ? नाम इस प्रकार है सुरजीत जाटव, रमन बाबू जाटव, जितेंद्र जाटव, धर्मवीर जाटव

Source: X
एक अन्य वेरिफाइड यूजर मिहिर तात्राण ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – खबर उत्तरप्रदेश के बरेली से आ रही हैं: यूपी के रावण के लिए प्रधानमन्त्री जैसी जेड ++ सिक्योरिटी मांगने कुछ छरहरे बिजार गए थे🤣. जोश जोश में लौटते वक्त जैभीम में जैमीम की रूह घुस गयी और पुलिस पर पथराव को अंजाम दे बैठे. सारी रात सुरक्षा की श्रेणी को लेकर अहम् मीटिंग हुई. अब सुबह का नजारा सामने हैं. मीटिंग में शामिल हुए झुझारू योद्धाओं के नाम हैं: सुरजीत जाटव, रमन बाबू, जितेंद्र जाटव और धर्मवीर 😆

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो X पर मिला। जिसे बरेली पुलिस ने शेयर किया।

Source: X
इसके साथ ही एक प्रेस नोट भी शेयर किया। जिसमे जानकारी देते हुए बताया कि थाना आंवला #bareillypolice द्वारा पीआवी 0199 डायल 112 थाना आंवला पुलिस पर पथराव करने वाले 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विवरणः- दिनांक 01.03.2025 को शाम के समय उच्चाधिकारीगण के आदेश के अनुपालन में आपरेशन खोज के दृष्टिगत पीआरवी 0199 थाना आंवला पर नियुक्त पुलिस बल अनमोल डेरी के पास रामनगर रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेंकिग कर कर रहे थे। तभी रामनगर रोड की तरफ से एक मोटर साइकिल आ रही थी जिस पर सवार व्यक्ति मोटर साइकिल पीछे ही रोककर मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्तियो को उतार कर पीछे मुड़कर चला गया, पैदल आ रहे व्यक्ति सुरजीत पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम फुन्दन नगर थाना आँवला जि० बरेली से चेंकिग के दौरन पूछताछ करने लगे कि मोटर साइकिल पर कौन कौन आ रहे थे, तो सुरजीत उपरोक्त चेंकिग कर रहे पुलिस बल के साथ अभद्रता करने लगा और वहाँ से चला गया। इसके बाद वह अपने भाई रमन व जितेन्द्र पुत्रगण शंकर लाल तथा चाचा धर्मसिह पुत्र मोतीराम नि०गण ग्राम फुन्दन नगर थाना आँवला जिला बरेली के साथ आया और पुलिस वालो को गालिया देते हुए ईट पत्थर फेक-फेंक कर मारने लगे, जिससे पीआरवी पर नियुक्त पुलिस बल को चोटे आयी। जिसके संबंध में पीआरवी 0199 पर डियटी पर रहे उ०नि० श्री पुरुषोत्तम द्वारा थाना पर लिखित तहरीर दी गयी, जिसके संबंध में तत्काल मु0अ0स0 118/2025 धारा 115 (2)/132/121(2)/352/351 (2) बीएनएस बनाम 1. सुरजीत पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम फुन्दननगर उर्फ मीरपुर चित्ती थाना आंवला बरेली 2. रमन बाबू 3. जितेन्द्र पुत्रगण शंकरलाल 4. धर्मसिहं पुत्र मोतीराम जाति जाटव निवासी ग्राम फुन्दनगर उर्फ मीरपुर चित्ती थाना आंवला जिला बरेली के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
थाना आंवला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.03.2025 की शाम को मुखबिर की सूचना पर ग्राम फुन्दननगर की प्राइमरी स्कूल के पास से 04 अभियुक्तगण 1. सुरजीत पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम फुन्दननगर उर्फ मीरपुर चित्ती थाना आंवला बरेली, 2. जितेन्द्र पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम फुन्दननगर उर्फ मीरपुर चित्ती थाना आंवला बरेली, 3. रमन बाबू पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम फुन्दननगर उर्फ मीरपुर चित्ती थाना आंवला बरेली, 4. धर्म सिंह पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम फुन्दननगर उर्फ मीरपुर चित्ती थाना आंवला बरेली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। क्योंकि संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।