

Source: X
सोशल साईट X पर यूजर दैनिक हिंट ने एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि अलीगढ़ अचलेश्वर पर जलाभिषेक करने की लाइन में मची भगदड़, 9 साल की बच्ची घायल, घायल बच्ची को सरकारी एम्बुलेंस से MS जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन #aligarh #Mahashivratri #MahaShivaratri2025 @aligarhpolice @Uppolice

Source: X
एक अन्य ट्वीट में दैनिक हिंट ने लिखा – MS जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को जेएन मेडिकल कॉलेज किया रेफर, भगदड़ में बच्ची की मां की भी फूली सांस, महाशिवरात्रि के दौरान प्राचीन मंदिर अचलेश्वर धाम के बाहर भगदड़ की हुई घटना, अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना इलाके के अचलेश्वर धाम मंदिर जीटी रोड की घटना #Mahashivratri

Source: X
ऐसा ही दावा एक अन्य यूजर बनवारी लाल ने भी किया है। उन्होने भी वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा – महाशिवरात्रि के दौरान प्राचीन मंदिर अचलेश्वर धाम के बाहर भगदड़ की हुई घटना घटित हुएं,! #महाशिवरात्रि_2025 #Mahashivratri
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने घटना से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें X पर घटना से जुड़ा अलीगढ़ पुलिस के आधिकारिक हेंडल से किया गया ट्वीट मिला। जिसमे घटना को भ्रामक बताते हुए कहा गया – “अचलेश्वर धाम मन्दिर में भगदढ़ जैसी कोई कोई भी घटना नही हुई है, श्रद्धालुओं द्वारा सकुशल जलाभिषेक किया जा रहा है, मौके पर पूर्ण शांति है।”
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। क्योंकि अचलेश्वर मंदिर में भगदड़ की कोई घटना नही हुई है।