

Source: X
सोशल साईट X पर उन्होने एक एक्सीडेंटल कार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि – शांतिपूर्ण समुदाय द्वारा कार की यह हालत है! @myogioffice

Source: X
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होने वीडियो जारी किया और कहा कि “मैं दिल्ली सभा करके निकली और कुम्भ गंगा स्नान के लिए आ रही थी और एटा से ही कुछ मुसलमान पीछा कर रहे थे मेरा। मैं थी। प्रिया चतुर्वेदी थी जो मेरी बहन जैसी है और प्रिया यूट्यूब चैनल चलाती है। सनातन धर्म का प्रचार करती है अपने चैनल के जरिये और एक छोटी बच्ची थी उन्नीस साल की मेरे साथ। हम तीन लोग थे और एटा से पीछा करते-करते उन मुल्लों ने इस बुरी तरीके से कार का एक्सीडेंट किया है की शायद अगर प्रिया बच गई तो दुआ कीजियेगा की वो बच जाये। उसका पूरा सर खुल गया है। मेरे हाथ में चोट आई है। पूरी ब्लीडिंग हुई है। आप लोगो के साथ की जरूरत है। आशीर्वाद की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि वो बचेगी की नहीं। टार्गेट में थी। पर वो सामने वो आ गई। निशाना मैं थी। पर उसने ले लिए सब कुछ अपने ऊपर। मेरी मदद कीजिये।


Source: Panchjanya
नाजिया इलाही के इस बयान के आधार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखपत्र पांचजन्य ने रिपोर्ट करते हुए लिखा कि भाजपा की अल्पसंख्यक नेत्री नाजिया इलाही खान पर हमला हुआ है। एक्सीडेंट के जरिए उनकी हत्या की कोशिश की गई है। ये आरोप नाजिया इलाही खान ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मैं अपनी दोस्त प्रिया चतुर्वेदी और एक अन्य 19 वर्षीय युवती के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रही थी। एटा से ही कुछ मुसलमानों (नाजिया इलाही ने मुल्ला कहा) ने हमारी कार का पीछा किया और टक्कर मार दी। इसको लेकर नाजिया ने एक्स प्लेटफॉर्म एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी। वीडियो में नाजिया इलाही खान रोते हुए कहती हैं कि मैं दिल्ली से सभा करके निकली औऱ कुंभ में गंगा स्नान के लिए आ रही थी। जैसे ही हम लोग एटा पहुंचे, वहां से कुछ मुसलमानों ने हमारा पीछा शुरू कर दिया। मैं थी, प्रिया चतुर्वेदी जो कि स्पॉटलाइट विद प्रिया यूट्यूब चैनल चलाती है और हमारे साथ एक और बच्ची थी। प्रिया अपने चैनल पर सनातन धर्म का प्रचार करती है। नाजिया बताती हैं कि मुल्लों ने बड़ी ही बेरहमी से हमारी कार का एक्सीडेंट किया है। उसमें प्रिया की तो पूरी खोपड़ी खुल गई है। उसके लिए दुआ कीजिए कि वो बच जाए। मेरे हाथ में चोट लगी है। काफी खून बह रहा है (रोते हुए)। भाजपा नेत्री कहती हैं कि मुसलमानों का टार्गेट शुरू से ही मैं थी, लेकिन प्रिया सामने आ गई और उसने इसे अपने ऊपर ले लिया। मेरी मदद कीजिए।
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने घटना के सबंध में कुछ कीवर्ड सर्च किए। इस दौरान हमें कानपुर देहात पुलिस के आधिकारिक X हेंडल से पोस्ट किया गया एक पोस्टर मिला। जिसमे कानपुर पुलिस ने लिखा – “कृपया संदर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 24.02.2025 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः थाना अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत आनंदेश्वर कोल्ड स्टोरेज के सामने अकबरपुर से कानपुर की ओर हाइवे पर अर्टिगा कार टैक्सी नम्बर UP 79AT 5232 का एक्सीडेंट होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की गयी तो कार चालक ने बताया कि मुझे नींद लग गई थी जिससे एक्सीडेंट हो गया है। प्रकरण में कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र देने के लिये कहा तो उन्होनें कोई भी कार्यवाही करवाने से इंकार किया गया तथा कोई भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा अन्य गाड़ी की व्यवस्था कर सभी को गन्तव्य के लिये रवाना किया गया। पुलिस की अच्छी कार्यशैली को देखते हुए उनके द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। यद्दपि प्रकरण दुर्घटना से सम्बन्धित है तथापि प्रकरण की गहनता से जांच करने हेतु महिला क्षेत्राधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया गया है। कृपया प्रकरण के सम्बन्ध में भ्रामक, निराधार तथ्यों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार-प्रसार न करें।”
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। क्योंकि कार चालक ने बताया कि नींद लग जाने के कारण कार का एक्सीडेंट हो गया।