

Source: Instagram
इस बीच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर s_banjara_saab_07 ने इस वीडियो को शेयर किया है। वायरल वीडियो में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। वीडियो में सलमान खान की तस्वीर भी लगी हुई है। साथ ही ये भी लिखा है – “लोरेंस ने सलमान खान को मरवा दिया।” वहीं आगे लिखा है – मिस यू भाई
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सलमान खान से जुड़ी मीडिया कवरेज की पड़ताल की। इस दौरान हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इसके अलावा हमने X और Instagram पर सलमान खान के ऑफिसियल हेंडल को भी चेक किया। लेकिन वहां भी इस बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।

बल्कि इसके विपरीत हमें हिंदुस्तान टाईम्स की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि सलमान हाल ही में हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट, डंब बिरयानी में दिखाई दिए।

Source: Instagram
आगे की जांच में हमने वायरल वीडियो की भी जांच की। InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो को कीफ्रेम में बदला और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो Instagram पर मिला। ये वीडियो गणपती विसर्जन का है। जिसे 31 अगस्त 2024 को शेयर किया गया था।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो गणपती विसर्जन का है। इसका सलमान खान से कोई सबंध नहीं है।