Home / Misleading / फैक्ट चेकः नववर्ष 2025 की बरसाना की भीड़ को महाकुंभ का बताकर भ्रामक दावा किया गया

फैक्ट चेकः नववर्ष 2025 की बरसाना की भीड़ को महाकुंभ का बताकर भ्रामक दावा किया गया

नववर्ष 2025 की बरसाना की भीड़ को महाकुंभ का बताकर भ्रामक दावा किया गया

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है जो 26 फरवरी तक जारी रहेगा। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक संकरी गली से लोगों की भारी भीड़ गुजर रही हैं। यूजर्स इस वीडियो को प्रयागराज, महाकुंभ का बता रहे हैं।

subhash Kumar sharma नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, व्यवस्था स्वर्णिम कुम्भ की

Link

इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक

DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो Vivek Brajwasi नामक यूट्यूब चैनल पर 1 जनवरी 2025 को अपलोड मिला। जिसमें इसे बरसाना, मथुरा का बताया गया है।

Link

इसके अलावा यह वीडियो हमें Radha Rani Barsana – Shyam Sundar Goswami Ji नामक वेरिफाइड फैसबुक पेज पर भी 1 जनवरी 2025 को अपलोड मिला। श्याम सुंदर गोस्वामी बरसाना के श्री लाड़िलीलाल जू बरसाना धाम में सेवायत हैं। उन्होनें इस वीडियो के बारें में लिखा है, “ये देखिए भीड़ में फसे हुए लोग बरसाना में”

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है बल्कि नववर्ष के मौके पर बरसाना पहुंचे भक्तों  की भीड़ का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: