सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कल से व्हाट्सएप और फोन कॉल के नए संचार नियम लागू होंगे। वायरल मैसेज में कई दावे किये गये हैं, जैसे- वर्तमान में किसी भी राजनैतिक और धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है, ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है, सभी कॉल रिकॉर्डिंग होंगी, जबकि व्हाट्सएप पर निगरानी के लिए तीन टिक चिन्ह संबंधी दावे किये गये हैं।
DFRAC को नए संचार नियम संबंधी यह वायरल मैसेज व्हाट्सएप चैटबॉट पर भेजा गया।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल करने पर पाया कि वायरल मैसेज फेक है। सरकार की और से ऐसे कोई नियम नहीं बनाये गये हैं जिसमें किसी भी राजनैतिक और धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या भेजना अपराध हो। हालांकि हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि संसद द्वारा वर्ष 2023 में “द टेलीकम्युनिकेशंस बिल ” को पारित किया गया । यह बिल इंडियन टेलीग्राफ एक्ट, 1885 और इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट, 1933 की जगह लाया गया था। द टेलीकम्युनिकेशंस बिल, 2023, के प्रावधान के मुताबिक, राज्य की सुरक्षा, अन्य देशों के साथ मित्रवत संबंध, कानून-व्यवस्था और हिंसा भड़काने के आधार पर ही दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच होने वाले मैसेज को इंटरसेप्ट, मॉनिटर या ब्लॉक किया जाएगा। नये बिल में सिम कार्ड फ्रॉड करने पर 3 साल की जेल और 50 लाख रुपये का जुर्माने का प्रावधान किया गया। द टेलीकम्युनिकेशंस बिल को लोकसभा ने 20 दिसंबर और राज्यसभा ने 21 दिसंबर को मंज़ूरी दी थी।
और द टेलीकम्युनिकेशंस बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 24 दिसंबर,2023 को मंज़ूरी दी थी।
जबकि प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) की एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि केंद्र सरकार ने 21.06.2024 को टेलीकम्युनिकेशंस अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू करने के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की।
इसके अलावा इस वायरल मैसेज में व्हाट्सएप से संबंधित तीन टिक का दावा किया गया है, जैसे- तीन नीले टिक मतलब सरकार द्वारा संदेश नोट। दो नीले और एक लाल टिक मतलब सरकार आपके खिलाफ कारवाई कर सकती है। इस दावे की पड़ताल के लिए हमने व्हाट्सएप के FAQ सेक्शन को देखा। हमने पाया कि व्हाट्सएप पर तीन टिक चिन्ह का कोई ऑप्शन नहीं है। जबकि एक टिक का मतलब है, आपका मैसेज सफलतापूर्वक भेज दिया गया है। दो टिक का मतलब है, आपका संदेश प्राप्तकर्ता के फोन या उनके किसी भी लिंक किए गए डिवाइस पर सफलतापूर्वक पहुंचा दिया गया है। और दो नीले टिक का मतलब है कि प्राप्तकर्ता ने आपका संदेश पढ़ लिया है। व्हाट्सएप मैसेज एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड होते हैं जिससे दो व्यक्तियों के बीच भेजे जा रहे मैसेज को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं देख पाता।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल मैसेज फेक है सरकार द्वारा नए संचार नियम के तहत किसी भी आम नागरिक का कॉल रिकॉर्ड करने संबंधी नियम नहीं बनाये गये हैं।