सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक एक लड़की का मफलर से गला घोंट रहा है। मौके पर मौजूद लोग युवती को युवक के चंगुल से छुड़ाते नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “अमरोहा यूपी, फिर एक जिहादी ने एक हिन्दू लड़की को मना करने पर अपना शिकार बनाने की कोशिश की।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसे ही दावे किए हैं, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किए। हमें हिंदी समाचारपत्र अमर उजाला की वेबसाइट पर 6 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करने वाले आरोपी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल सनकी और आवारा प्रवृत्ति का है। वह नगर के नजदीकी गांव का रहने वाला है। घटना के बाद वह फरार होकर मुरादाबाद में अपनी बहन के घर छिप गया था।
इसके अलावा Swaraj Express की वीडियो रिपोर्ट में भी आरोपी का नाम राहुल बताया गया है।
जबकि uttarpradeshtimes की 6 जनवरी 2025 की रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करने वाले आरोपी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय और बिरादरी से संबंधित हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा युवक के मुस्लिम होने और युवती के हिंदू होने का भ्रामक दावा किया गया है। इस प्रकरण में आरोपी युवक का नाम राहुल है, जबकि पीड़िता भी आरोपी के ही समुदाय से है, और दोनो हिंदू हैं। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।