
रॉकेट लांचर से तुर्किए हेलिकॉप्टर को मार गिराने को पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर बताकर वायरल किया गया

इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां , यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें dailymail.co.uk की 16 मई 2016 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि कुर्दिश लड़ाके ने तुर्की एएच-1डब्लू सुपर कोबरा हेलीकॉप्टर को सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल के जरिए मार गिराया।

इसके अलावा mirror.co.uk की 24 मई 2016 की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक लड़ाके को SA-18 MANPADS (मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम) मिसाइल लांचर का उपयोग करके तुर्की के AH-1W सुपर कोबरा हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी कर मार गिराया गया।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि अफगान तालिबान के लड़ाके द्वारा पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर को मार गिराने का दावा गलत है। यह वीडियो तुर्की के हेलिकॉप्टर को कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक लड़ाके द्वारा मार गिराने का है।