सोशल मीडिया पर एक महिला की पिटाई का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। वीडियो किसी अदालत के परिसर का दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वकील पुलिस की मौजूदगी में महिला की पिटाई कर रहा है।
Source: X
इस वीडियो को शेयर करते हुए X (ट्विटर) पर वेरिफाइड यूजर हम लोग We The People 🇮🇳 ने लिखा कि यह दिल दहला देने वाला वीडियो पाकिस्तान से है जिसमें एक मुस्लिम वकील एक हिंदू लड़की को लात-घूंसों से पीट रहा है, जो पाकिस्तानी अदालत में घुसने की कोशिश कर रही है, ताकि इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया जा सके कि पाकिस्तानी पुलिस उसकी नाबालिग बहन के अपहरणकर्ताओं और बलात्कारियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है। कृपया भारत को दूसरा पाकिस्तान न बनने दें।
Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर बाबा बनारस ने लिखा कि Dear World, Raise your voice against Hindu persecutions in Bangladesh and Pakistan.This heart-wrenching video is from Pakistan in which a Muslim lawyer is kicking and punching a Hindu girl who is trying to enter the Pakistani court,So as to draw attention towards the fact that Pakistani police are not registering a case against the kidnappers and rapists of her minor sister. (प्रिय विश्व, बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठाइए। यह दिल दहला देने वाला वीडियो पाकिस्तान का है जिसमें एक मुस्लिम वकील एक हिंदू लड़की को लात-घूंसों से पीट रहा है जो पाकिस्तानी अदालत में घुसने की कोशिश कर रही है, ताकि इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया जा सके कि पाकिस्तानी पुलिस उसकी नाबालिग बहन के अपहरणकर्ताओं और बलात्कारियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है।)
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर कर ऐसा ही दावा किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने Invid टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला। फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें वीडियो के कुछ स्क्रीनग्रैब हमें पाकिस्तानी न्यूज़ पेपर द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में मिले। 30 अक्टूबर 2019 को पब्लिश हुई इस रिपोर्ट में बताया गया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान नारोवाल के शकरगढ़ इलाके में एक स्थानीय अदालत के बाहर की है। जहां अमरत नाम की महिला की वकील ने पिटाई की थी।
वहीं जियो न्यूज़ की रिपोर्ट में घटना के बारे में बताया गया कि यह घटना वकीलों और अमरत के बीच झगड़े के बाद हुई। अमरत अदालत की सुनवाई में शामिल होने आई थी। शाहपुर भंगू मौजा या प्रशासनिक जिले की निवासी अमरत अपने घर के पास गली में एक दरवाजे से संबंधित मामला लड़ रही थी। उसने दावा किया कि वकीलों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि वकीलों ने आरोप लगाया कि उसने उन पर हमला किया।
आगे की जांच में हमें घटना के बाद दर्ज की गई एफ़आईआर की प्रति भी मिली। जिसमे पीड़िता के मुस्लिम धर्म होने की पुष्टि होती है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि पीड़ित महिला दलित नहीं बल्कि मुस्लिम है।