भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए राजनैतिक बदलाव के बाद वहां पर अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदुओं के साथ हिंसा की खबरें रिपोर्ट की जा रही हैं। अब सोशल मीडिया पर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का फोटो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी ने एक बैग ले रखा है जिस पर लिखा है, ‘आई डॉन्ट् केयर अबाउट बांग्लादेशी हिंदूज’ अर्थात ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’। यूजर्स यह तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि प्रियंका गांधी ने ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लाइनें लिखा बैग लिया हुआ है।
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी यह तस्वीर शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस तस्वीर से संबंधित ओरिजिनल फोटो aajtak की 16 दिसंबर 2024 की एक रिपोर्ट में मिला। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार 16 दिसंबर को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाते हुए “फिलिस्तीन” लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची। इस बैग पर तरबूज जैसे फिलिस्तीनी प्रतीक भी थे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गाजा में इजरायल की कारवाई के खिलाफ समय समय पर आवाज उठाती रही हैं। हाल ही में नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उन्हें हालिया वायनाड की चुनावी जीत पर मुबारकबाद पेश की थी।
इसके अलावा हमें प्रियंका गांधी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनके PALESTINE लिखे बैग का एक शॉर्ट्स वीडियो मिला।
साथ ही हमें हिंदी अखबार हिंदुस्तान की वेबसाइट पर 17 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी 16 दिसंबर को फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थी जिसके बाद सत्तापक्ष द्वारा उनकी तुष्टिकरण का हवाला देकर आलोचना की जा रही थी। अब अगले दिन 17 दिसंबर को प्रियंका गांधी बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों(हिंदुओं ओर ईसाइयों) के प्रति समर्थन दिखाते हुए ‘बांग्लादेश के हिंदुओं ओर ईसाइयों के साथ खडे हों’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंची।
प्रियंका गांधी ओर विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर के बाहर बांग्लादेश लिखे बैग लेकर प्रदर्शन भी किया और सरकार से मांग की कि वह पड़ोसी देश में हिंदुओं ओर ईसाइयों के खिलाफ किये जा रहे अत्याचारों को लेकर कदम उठाये।
वायरल तस्वीर और ओरिजिनल तस्वीर में अंतर यहां देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि प्रियंका गांधी की ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखी तस्वीर एडिटेड है, असल तस्वीर में प्रियकां गांधी ने फिलिस्तीन लिखा बैग लिया हुआ है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।