सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि सोनिया गांधी बैठी हुई हैं जबकि उनके बैकग्राउंड में ‘हाऊ टू कन्वर्ट इंडिया इनटू क्रिस्चियन नेशन’ अर्थात् ‘भारत को ईसाई राष्ट्र कैसे बनायें’ बुक रखी हुई है और साथ में बाइबल और जीसस की एक छोटी सी मू्र्ति भी रखी है। यूजर्स यह तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सोनिया के बुकशेल्फ में ‘भारत को ईसाई राष्ट्र कैसे बनायें’ बुक और ईसाई धर्म की दूसरी प्रतीकात्मक वस्तुएं रखी हैं।
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी तस्वीर शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिसमें सोनिया गांधी की ओरिजिनल तस्वीर लगी है जबकि तस्वीर का क्रेडिट प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया(पीटीआई) न्यूज एजेंसी को दिया गया है। सोनिया गांधी की ओरिजिनल तस्वीर में बैकगाउंड में नजर आ रही बुकशेल्फ में न तो बाइबल रखी है, न ही जीसस की मूर्ति रखी है। जबकि नीले कलर में एक बुक रखी हुई है इसी नीली बुक वाले हिस्से को एडिट किया गया है और ‘हाऊ टू कन्वर्ट इंडिया इनटू क्रिस्चियन नेशन’ टेक्स्ट से बदला गया है।
वायरल फोटो और ओरिजिनल फोटो के बीच अंतर आप यहां देख सकते हैं।
इसके अलावा वायरल तस्वीर से संबंधित हमें सोनिया गांधी का एक वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 27 अक्टूबर 2020 को पोस्ट मिला। यहां भी देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में सोनिया के बुकशेल्फ में एक नीले रंग की बुक रखी है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। ओरिजिनल तस्वीर में सोनिया गांधी के बैकग्राउंड में दिख रही बुकशेल्फ में ‘हाऊ टू कन्वर्ट इंडिया इनटू क्रिस्चियन नेशन’ बुक नहीं रखी है बल्कि एक नीले कलर की बुक रखी हुई है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।