सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, वायरल वीडियो में पोप फ्रांसिस को अश्वेत बच्चों को उपहार देते और अन्य गतिविधि करते देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को वास्तविक बताते हुए पोप फ्रांसिस पर अनावश्यक और आपत्तिजनक कमेंट कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वीडियो को अलग अलग कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर AI detection tool की मदद से पड़ताल की। पड़ताल करने पर हमने पाया कि पोप फ्रांसिस का यह वीडियो वास्तविक नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाया गया है। हमने वीडियो के कई कीफ्रेम्स इमेज डिटेक्शन टूल AiorNot पर अपलोड किये और पाया कि यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है।
इसके अलावा Hivemoderation नामक इमेज डिटेक्शन टूल पर भी वीडियो के कीफ्रेम की पड़ताल करने पर यह वीडियो AI Generated पाया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है। यह AI के उपयोग से बनाया गया है, इसलिए यूजर्स का गलत है।