
यूपीएससी कोच अवध ओझा की दरगाह की पुरानी तस्वीर हालिया बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर अवध ओझा की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में अवध ओझा और उनकी पत्नि मंजरी ओझा को एक तश्तरी में फूल और चादर लिये देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा ने दीन(इस्लाम धर्म) कबूल कर लिया है।
एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “आप में आते ही अवध भाई ने दीन कबूल कर लिया।”

इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी तस्वीर शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल करने पर पाया कि अवध ओझा के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर यह तस्वीर अवध ओझा के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने से पहले से मौजूद है। हमें यह तस्वीर Avadh Ojha नामक फेसबुक अकाउंट पर 11 मई 2024 को अपलोड मिली। यह तस्वीर दरगाह पर चादरपोशी करने के दोरान की है।

इसके अलावा अवध ओझा के नाम से एक दूसरे फेसबुक पेज पर भी यह तस्वीर मई 2024 को अपलोड की गई है।

इसके अलावा हमने अवध ओझा के इस्लाम धर्म अपनाने संबंधी भी सर्च किया लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अवध ओझा के इस्लाम अपनाने के बारे में बताया गया हो।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि अवध ओझा की यह तस्वीर उनके आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद की नहीं है। बल्कि यह तस्वीर मई 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है, और न ही अवध ओझा ने इस्लाम धर्म अपनाया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।