सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में बोल रहा एक व्यक्ति अलग अलग प्रकार की दूध की थैलियों के दाम की बढी कीमतों के बारे में एक एक कर बता रहा है। जिसमें अमूल बफैलो मिल्क की थैली दिखाते हुए वह शख्स कहता है, यह कल तक था 70 रुपये का, आज हो गया सीधा 73 रुपये।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “चुनाव खत्म होते ही वसूली शुरू हो गई जो हजारों करोड़ महाराष्ट्र में बांटे गए थे अब ऐसे वसुले जाएंगे”
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें दूध की बढ़ी कीमतों संबंधी कोई हालिया न्यूज नहीं मिली। इसके बाद हमने देखा कि वीडियो में दिख रही अमूल बफैलो मिल्क की थैली पर ‘यूज बाई 04-06-24’ लिखा है। यानी उक्त थैली के इस्तेमाल करने की तारीख 4 जून 2024 लिखी है।
इसके अलावा हमें navbharattimes और aajtak की 3 जून 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं। जिनमें अमूल और मदर डेयरी के दूध के दामों में वृद्धि का जिक्र किया गया है। navbharattimes की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। अब अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। अमूल की नई कीमतों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल दो रुपये प्रति लीटर बढ़कर 33 रुपये का हो गया है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब अमूल गोल्ड की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपये/लीटर, अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 से बढ़कर 64 रुपये, अमूल शक्ति की कीमत 60 से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। अमूल भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली अब 35 के बजाय 37 रुपये जबकि एक लीटर वाले पैक की कीमत 70 के बजाय 73 रुपये हो गई है। नई कीमतें सोमवार को सुबह से ही प्रभावी हो गई हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि हाल में दूध की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। यह कीमतें जून 2024 में बढाई गईं थी। इसलिये यूजर्स का दावा भ्रामक है।