सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति एक महिला को जिम में ट्रेंनिंग दे रहा है। यूजर्स इस वीडियो के साथ सांप्रदायिक दावा कर इसे दिल्ली का बता रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “जिम में जिस्म से खेलता विलाल अहमद। हिन्दुओं तुम मूत कर सो जाओ। आप ये महिला जिम की Video देख रहे हो। ये है बिलाल अहमद खान का जिम है। इसका कृष्णा नगर में ये दूसरा जिम है ओर पूरी दिल्ली की हिन्दू बहुल पॉश कालोनियों में ऐसे महिला जिम स्पीड से खोले जा रहे है।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसे ही दावे किये हैं। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो bodybyimran फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर 22 जून 2017 को पोस्ट मिला। bodybyimran इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैशटैग में हसबैंड और वाइफ लिखा है जबकि कॉमेंट में सुपर क्यूट कपल लिखा गया है। इसके अलावा bodybyimran इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में इमरान रजाक और फिटनेस कोच लिखा है। जिससे पता चलता है कि यह इमरान रजाक से संबंधित अकाउंट है जोकि एक फिटनेस कोच हैं।
Bodybyimran फेसबुक पेज के इंट्रो में त्रिनिदाद और टोबैगो में फिटनेस, आहार, पोषण और खेल के सप्लीमेंट्स के लिए आपका नंबर 1 स्रोत लिखा है।
इसके अलावा Bodybyimran फेसबुक पेज पर एक अन्य वीडियो में इमरान रजाक और उनकी पत्नि रेशमा रजाक को फिटनेस करते दिखाया गया है। जबकि रेशमा रजाक के इंस्टा अकाउंट reshmarazac_pro1lifestyle पर भी बायो में Wife to @bodybyimran लिखा है। जिससे स्पष्ट होता है कि इमरान रजाक और रेशमा रजाक पति पत्नी हैं।
Bodybyimran के एक वीडियो में जिम का नाम Long Circular Gym बताया गया है। Long Circular Gym सर्च करने पर हमें इसकी लोकेशन त्रिनिदाद और टोबैगो मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यह त्रिनिदाद और टोबैगो के फिटनेस कपल इमरान रजाक और रेशमा रजाक का वीडियो है, न कि भारत का। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।