सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम का एक बयान वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय निरुपम बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को वोट देने की अपील कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर संजय निरुपम को कांग्रेस का नेता और प्रत्याशी बता रहे हैं।
निरुपम के बयान को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरूपम को सुनिए।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “देश में बढ़ती अलगाववादी ताकतें देखकर एक कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरुपम जी की अंतरआत्मा जागृत हो गई है, उन्होंने जनता से अपील की है कि आप अपना वोट बीजेपी को दीजिए, सुनिए देशवासियों उन्होंने ऐसा क्यों कहा.. जय श्री राम”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वीडियो की पड़ताल में पाया कि संजय निरुपम ने यह बयान न्यूज एजेंसी ANI को दिया है। इसके बाद हमारी टीम ने ANI के एक्स हैंडल को देखा। हमने पाया कि संजय निरुपम के वायरल बयान को ANI ने 19 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया है। संजय निरुपम का यह बयान लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के समय का है। ANI के इस ट्वीट में संजय निरुपम को पूर्व कांग्रेस नेता बताया गया है।
वहीं आगे की जांच में हमें आज तक और हिन्दुस्तान अखबार सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि संजय निरुपम ने लोकसभा चुनावों के दौरान ही शिवसेना (शिंदे गुट) ज्वॉइन कर लिया था। उन्हें महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी में शामिल कराया था।
वहीं हमें दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि शिवसेना (शिंदे गुट) ने संजय निरुपम को विधानसभा चुनाव में डिंडोशी विधानसभी सीट से प्रत्याशी भी बनाया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि बीजेपी को वोट देने की अपील करने वाले संजय निरुपम कांग्रेस के नेता नहीं है। उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।