सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुफ्त की योजनाओं से परेशान होकर जनता ने आम आदमी पार्टी के नेता की पिटाई कर दी। कुछ यूजर्स इस वीडियो के साथ यह भी दावा कर रहे हैं कि दिल्ली की AAP सरकार द्वारा हिन्दू समुदाय की अनदेखी करने और मुस्लिम तुष्टिकरण की वजह से AAP नेताओं की पिटाई कर दी।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली में फ्री बीच के चक्कर में आम आदमी पार्टी के नेताओं को दिल्ली की जनता ने पीटना शुरू कर दिया है। देखिए वीडियो में आम आदमी का कहना था कि हम बड़ी मुश्किल से टैक्स पे करते हैं उनको आप लोग मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते हुए हिंदुओं को इग्नोर कर रहे हो। आगे से हमारे मोहल्ले में आप लोगों का आने का कोशिश नहीं करनी चाहिए वरना आप लोगों की जूते से पूजा की जाएगी और जनता पूजा कर भी रही है”
वहीं इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है। जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो नवंबर 2022 में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की मारपीट का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ मारपीट की थी।
ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक श्याम विहार इलाके में विधायक गुलाब सिंह एमसीडी चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। तभी उस दौरान हंगामा शुरू हो गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। कार्यकर्ताओं का गुस्सा देख आखिर में विधायक गुलाब सिंह को वहां से भागना पड़ा।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2022 में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट का है। वहीं इस वीडियो में कोई सांप्रदायिक एंगल भी नहीं है।