Home / Misleading / फैक्ट चेकः महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में बुलडोजर पर सवार नहीं हुए योगी आदित्यनाथ, वायरल वीडियो उनके डुप्लीकेट का है

फैक्ट चेकः महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में बुलडोजर पर सवार नहीं हुए योगी आदित्यनाथ, वायरल वीडियो उनके डुप्लीकेट का है

Yogi Adityanath

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोजर पर सवार होकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ की तरह वेशभूषा में एक शख्स बुलडोजर पर सवार है और लोगों का अभिवादन कर रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए Uday India Magazine नामक यूजर ने लिखा, “योगी आदित्यनाथ बुलडोजर पर सवार”

Link

इस वीडियो के साथ Baba Banaras™ नामक यूजर ने लिखा, “The Swag of Yogi Ji…Seeing this scene, some people might be feeling a snake lying on their chest.”

Link

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ABP MAJHA पर यही वीडियो अपलोड मिला, जिसे 6 नवंबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो के लोकेशन में अकोला बताया गया है। इसके अलावा वीडियो के साथ बताया गया है कि अकोला में BJP प्रत्याशी के लिए योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट ने चुनाव प्रचार किया।

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर पर सवार होकर चुनाव प्रचार करने का दावा गलत है। यह वीडियो योगी आदित्यनाथ जैसी वेशभूषा बनाए एक शख्स का है, जिसने महाराष्ट्र के अकोला में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया था।

Tagged: