सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव की विक्ट्री स्पीच में मोदी-मोदी के नारे लगे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रंप कहते हैं, ‘मेक अमेरिका हेल्दी अगेन’ इसके बाद मोदी-मोदी के नारे लगते हैं।
Dilip Kumar Singh नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “सनातनियों के दिल में एक सुखद एहसास, अमेरिका में भी मोदी का जलवा। ट्रम्प के विजयी भाषण के दौरान मोदी मोदी के नारे लगे।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसे ही दावा किया है। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें कई मीडिया चैनल पर डोनाल्ड ट्रम्प का पूरा भाषण मिला। Sky News यूट्यूब चैनल पर ट्रम्प की स्पीच वाला पूरा वीडियो 6 नवंबर को अपलोड किया गया है। यहां 7:45:10 टाइम स्टाम्प पर ट्रंप रॉबर्ट एफ कैनेडी (जूनियर) का नाम लेते हैं। तभी ट्रंप के संबोधन में मौजूद भीड़ बॉबी बॉबी चिल्लाने लगती है।
इसके अलावा Fox News के यूट्यूब चैनल पर भी ट्रंप का भाषण अपलोड किया गया है।
रॉबर्ट एफ कैनेडी (जूनियर) या रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी (जूनियर) को बॉबी उपनाम से जाना जाता है। वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के परिवार से हैं। शुरुआत में रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी (जूनियर) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल थे मगर बाद में उन्होने ट्रंप को समर्थन दे दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में भी रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी (जूनियर) के उपनाम बॉबी का जिक्र किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ट्रंप की रैली में मोदी मोदी के नारे नहीं लगे थे, बल्कि बॉबी बॉबी के नारे लगे थे, जो कि रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी (जूनियर) का उपनाम है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।