सोशल मीडिया पर लोकसभा के सदस्य पप्पू यादव का एक वीडियो के वायरल है। इस वीडियो में पप्पू यादव लाठी से करतब करते दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गेंग से पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने लठ प्रैक्टिस शुरु कर दी है।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बाघ का करेजा वाले पप्पू यादव ने धमकी मिलते ही लठ प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी है, #बाघ_का_करेज़ा”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर इसी तरह के दावे किये हैं, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें SwarajBharatLive यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 17 जुलाई को अपलोड मिला। वीडियो के टाइटल में बताया गया है, “मुहर्रम के अवसर पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पारंपरिक लाठी खेल में शामिल हुए”।
इसके अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह वीडियो 17 जुलाई 2024 को पोस्ट किया गया है। और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है,”मुहर्रम के अवसर पर आज हम पारंपरिक लाठी खेल में शामिल हुए। बचपन से ये परंपरा हम देखते आए हैं। मुझे गर्व है कि मेरी माटी का हर त्योहार इंसानियत सिखाता हैं”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल फिल्हाल का नहीं है बल्कि मुहर्रम के दौरान का है जब पप्पू यादव मुहर्रम के लाठी खेल में शामिल हुए थे। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।