सोशल मीडिया पर भयंकर विस्फोट की एक तस्वीर वायरल हो रही है। यूज़र्स इस तस्वीर को ईरान पर इजरायल के हमले का बताकर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज़: इज़रायल इस समय ईरान पर हमला कर रहा है, जिससे आधिकारिक तौर पर क्षेत्रीय युद्ध शुरू हो गया है।”
इसके अलावा, कई अन्य यूज़र्स ने भी इस तस्वीर को शेयर किया और इसी तरह के दावे किए। जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
पड़ताल करने पर DFRAC टीम ने पाया कि यह दावा गलत है। हमें इस तस्वीर के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं। 2 जून, 2021 को प्रकाशित ‘theglobalandmail’ की रिपोर्ट के अनुसार, “ईरान की राजधानी के पास तेल रिफाइनरी में भीषण आग लग गई, जिससे तेहरान के ऊपर काले धुएं का घना गुबार छा गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इसमें कोई हताहत हुआ है या नहीं।”
इसके अलावा, हमें 3 जून, 2021 को प्रकाशित ‘टाइम्स ऑफ़ इज़राइल’ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है, “ईरान की राजधानी के पास एक तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग और तेहरान के ऊपर आसमान में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठने के 20 घंटे से अधिक समय के बाद आग बुझ गई है,
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर ईरान की वर्ष 2021 में तेल रिफाइनरी में लगी आग की है। जिसे भ्रामक रुप से ईरान पर इजरायली हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है।