रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 का एक वीडियो कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल द्वारा हाथ मिलाने में प्रधानमंत्री मोदी की अनदेखी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
INC News नामक एक एक्स अकाउंट ने वीडियो कोलाज शेयर करते हुए लिखा, शी जिनपिंग ने मोदी जी से हाथ मिलाने से किया परहेज- ब्रेकिंग न्यूज़। मोदी जी का इतना इंसल्ट देखा नहीं जा रहा है। भक्तो कुछ करो। कम से कम मीडिया में तो युद्ध शुरू करो।
अन्य यूज़र ने भी इस वीडियो को शेयर कर इसी तरह के दावा किया। जिसे यहाँ क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो कोलाज की पड़ताल की। वीडियो कोलाज के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर दोनों वीडियो के विस्तारित संस्करण मिले।
पहली वीडियो क्लिप द ट्रिब्यून यूट्यूब चैनल पर 30 मई, 2017 को अपलोड की गई है। वीडियो के अंत में एंजेला मार्केल को प्रधानमंत्री मोदी के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।
जबकि दूसरी वीडियो क्लिप भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूट्यूब चैनल 23 अक्टूबर 2024 को रूस के कजान में चल रहे बि्क्स शिखर सम्मेलन 2024 से लाइव किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक- दूसरे से उत्साहपूर्ण तरीके से हाथ मिलाते हैं।
इसके अलावा हालिया रिपोर्टों के अनुसार, पीएम मोदी ने रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
बैठक में एलएसी पर गश्त व्यवस्था पर आम सहमति के बाद भारत-चीन राजनयिक संबंधों में आए यू-टर्न पर प्रकाश डाला गया, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले।
Source: NDTV
Source: Livemint
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि वीडियो कोलाज को एक्स पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। जबकि वास्तव में पीएम मोदी से 2017 में बर्लिन यात्रा के दौरान जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने और 2024 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया था।