Home / Misleading / फैक्ट चेकः सूरत में नहीं लगे ‘हमारी भूल, कमल का फूल’ के पोस्टर, वायरल वीडियो 2019 का है

फैक्ट चेकः सूरत में नहीं लगे ‘हमारी भूल, कमल का फूल’ के पोस्टर, वायरल वीडियो 2019 का है

Hamari Bhool, Kamal Ka Phool

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाजार के दुकानों पर ‘हमारी भूल, कमल का फूल’ के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये पोस्टर गुजरात के सूरत में व्यापारियों द्वारा लगाए जा रहे हैं।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘गुजरात सूरत में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं *कमल का फूल हमारी भूल’

Link

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी सूरत का बताकर शेयर किया जा रहा है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वर्ष 2019 का वीडियो है। हमारी टीम ने यह भी पाया कि यह गुजरात के सूरत का वीडियो नहीं है, बल्कि यह मध्य प्रदेश के इंदौर का है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया था।

Link

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क का 60 फीट चौड़ीकरण किया जाना था, जिसके कारण से कई छोटे दुकानों और मकानों के टूटने का खतरा पैदा हो गया था। जिसके बाद बीजेपी से नाराज व्यापारियों ने दुकानों के बाहर ‘कमल का फूल, हमारी भूल’ के पोस्टर लगाए थे।

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह 2019 का वीडियो है। वहीं इस वीडियो के सूरत के होने का दावा भी गलत है।

Tagged: