सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मस्जिद के सामने से बड़ी संख्या में लोगों का जुलूस गुजर रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश के उज्जैन की इस मस्जिद से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे, जिसके बाद हिन्दू समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की।
इस वीडियो को शेयर करते हुए the Hindu Sena नामक यूजर ने लिखा, “उज्जैन में मुसलमानों ने अपने जुलूस में मस्जिद से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। अगले दिन वहां के हिंदुओं ने मस्जिद को घेरकर प्रदर्शन किया। कम से कम इतनी एकता भी दिखाई जाए तो एक भी मुल्ले की पाकिस्तान कहने की हिम्मत नहीं होगी।”
इस वीडियो को शेयर कर Riniti Chatterjee Pandey नामक यूजर ने लिखा, “परसों इस मस्जिद से उज्जैन में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे थे । कल हिंदुओं ने इस मस्जिद को घेर कर बता दिया कि क़ायदे में रहो मुल्लों अब हिंदू जाग गया है । ना बँटेंगे ना कटेंगे”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि इस वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 26 मार्च 2018 को अपलोड किया गया था। हमने पाया कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन का नहीं है। यह कर्नाटक के गुलबर्गा में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस का पुराना वीडियो है।
वहीं आगे की जांच करने पर हमें हाल ही में उज्जैन में किसी मस्जिद से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के संदर्भ में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन का नहीं है। यह वीडियो कर्नाटक के गुलबर्गा में वर्ष 2018 के रामनवमी जुलूस का है। इसके साथ उज्जैन की मस्जिद से हाल में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का दावा भी गलत है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।