Home / Featured / क्या राजस्थान के डिप्टी CM पद से हटाये गये प्रेमचंद बैरवा? पढ़ें फैक्ट चेक

क्या राजस्थान के डिप्टी CM पद से हटाये गये प्रेमचंद बैरवा? पढ़ें फैक्ट चेक

राजस्थान के डिप्टी CM पद से हटाये गये प्रेम चंद बैरवा?

सोशल मीडिया पर अखबार की एक न्यूजकटिंग वायरल हो रही है, जिसमें हेडलाइन लगी है, ‘प्रेमचंद बैरवा को रशियन महिला के साथ होटल में दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, भाजपा ने उपमुख्यमंत्री पद से हटाया’। यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बीजेपी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के पद से प्रेमचंद बैरवा को हटा दिया है।

एक यूजर ने न्यूजकटिंग शेयर करते हुए लिखा, “प्रेमचंद बैरवा भी गांधी के हरिजन, जगजीवनराम की तरह निपटा दिए गए, अगली पारी किसकी है?”

 Link

जबकि अन्य यूजर्स ने भी न्यूजकटिंग शेयर कर ऐसा ही दावा किया, जिसे यहां, यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक

DFRAC टीम ने बैरवा को हटाये जाने के दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटाये जाने का ज़िक्र हो। इसके अलावा हमने प्रेमचंद बैरवा के एक्स हैंडल पर विज़िट किया। हमें यहां भी उन्हें पद से हटाये जाने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली। और हमने पाया कि अभी भी प्रेमचंद बैरवा के एक्स हैंडल पर बायो में उनका पोस्ट Deputy Chief Minister – Rajasthan संदर्भित है।

Link

इसके अलावा हमने बीजेपी, बीजेपी राजस्थान और राजस्थान सरकार के एक्स हैंडल पर भी विजिट किया। हमें यहां भी प्रेमचंद बैरवा को उनके उपमुख्यमंत्री पद से हटाये जाने संबंधी कोई भी जानकारी नहीं मिली।

इसके बाद हमने राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर विजिट किया। राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर सेक्शन में दो नाम लिखे हैं। जिनमें Smt. Diya Kumari, और Dr. Prem Chand Bairwa  के नाम हैं। साथ ही दोनों के नाम के नीचे उनकी पोस्ट DEPUTY CHIEF MINISTER भी दर्शाई गई है।

 Link

इसके अलावा कन्फर्मेशन के लिए हमने बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ से भी फोन कॉल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की, मगर उनसे संपर्क नही हो सका। उनसे संपर्क होने पर फैक्ट चेक अपडेट कर दिया जायेगा।

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स ने न्यूजकटिंग शेयर कर गलत दावा किया है। राजस्थान सरकार की वेबसाइट के मुताबिक प्रेम चंद बैरवा अभी भी राजस्थान के उपमुख्यमंत्री है। उन्हें पद से नहीं हटाया गया है।

Tagged: