सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में एक पोत में आग लग गई है, और उससे बेतहाशा धुआं निकल रहा है। जबकि पोत का एक हिस्सा समुद्र में डूबता दिखाई दे रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे यमन द्वारा हमला कर इजरायली पोत को समुद्र में डुबाए जाने का दावा कर रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यमन ने एक इज़रायली जहाज़ को समुद्र की गहराइयों में भेज दिया”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर इसी तरह के दावे किये हैं, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इससे संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। maritime-executive की 3 फरवरी 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार, 2 फरवरी को नाइजीरिया के तट के पास एक पुराने टैंकर में विस्फोट हो गया, और उसमें आग लग गई। यह टैंकर एक तैरते हुए तेल उत्पादन और भंडारण पोत (एफपीएसओ) के रूप में काम कर रहा था। इसमें विस्फोट के बाद यह जहाज डूबने लगा। इस जहाज पर काम कर रहे दस लोग लापता हैं और माना जा रहा है कि वे मर चुके हैं। डूबने वाला यह जहाज ट्रिनिटी स्पिरिट था।
ट्रिनिटी स्पिरिट , जिसकी क्षमता 274,774 dwt थी और जिसकी लंबाई 1,105 फीट थी, 1976 में बनाया गया था। नाइजीरियाई तेल क्षेत्र में ऑपरेटर शेबा एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी लिमिटेड (SEPCOL) ने बताया कि एक अपतटीय कंपनी ने कोनोकोफिलिप्स से FPSO ट्रिनिटी स्पिरिट खरीदा और SEPCOL को बेयरबोट के आधार पर जहाज पट्टे पर दिया। FPSO नाइजर डेल्टा के पास स्थित नाइजीरिया के अपतटीय उकपोकिती तेल क्षेत्र में OML 108 के लिए प्राथमिक उत्पादन सुविधा के रूप में काम कर रहा था।
इसके अलावा reuters, saudigazette, offshore-technology तथा thesun.co.uk की रिपोर्ट्स में भी यही तथ्य दोहराये गये हैं।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वीडियो शेयर कर यूजर्स ने यमन द्वारा इजरायली पोत पर हमले का भ्रामक दावा किया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा यह पोत नाइजीरियाई तेल क्षेत्र में कार्यरत कंपनी शेबा एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी लिमिटेड (SEPCOL) के स्वामित्व वाला एफपीएसओ ट्रिनिटी स्पिरिट था, जिसमें 2 फरवरी 2022 को नाइजीरिया के तट के पास विस्फोट होकर आग लग गई थी।