सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है एक बच्चे ने हाथ में फूलों की मालाएं ले रखी है। यह बच्चा अपने मुंह में पानी भरकर फूलों की माला पर थूक रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे भारत का बताते हुए सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्रश्न-: तुम क्या काम करती हो? उत्तर:- हिन्दुओ को जागरूक करना मेरा जीवन है। हिन्दुओ, शक्ल से गरीब-मासूम दिखाई दे तो कहीं भावुक नही हो जाना पूजा मंदिर के लिए फूल-माला खरीदने से पहले नाम पूछ लेना ये बच्चा फूल-मालाओं पर पानी पीकर थूक रहा है।”
साथ ही इस वीडियो पर टेक्स्ट भी लिखा है, “पूजा मंदिर के लिए फूल माला खरीदने से पहले नाम पूछ लेना”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यूट्यूब पर 1 सितंबर 2024 को अपलोड यही वीडियो मिला। जिसमें इसे पाकिस्तान का बताया गया है।
इसके अलावा आगे की पड़ताल में हमें पाकिस्तानी इंस्टाग्राम अकाउंट khattti.meethi.baateinn पर भी यही वीडियो 29 अगस्त को अपलोड मिला।
इसके अलावा हमने पाया कि वीडियो के बैकग्राउन्ड में पीले रंग की नंबर प्लेट नजर आ रही है। जिस पर ‘AQV 503’ लिखा है। हमने AQV 503 पीली नंबर प्लेट के बारे में सर्च किया। हमें pakwheels की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी तरह की पीली नंबर प्लेट लगी थी और साथ में सिंध लिखा था। जिससे यह साफ हो रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है।
साथ ही arynews की एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंध ने वाहनों के पंजीकरण के लिए पीली नंबर प्लेट जारी करना बंद कर दिया है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वीडियो का भारत से कोई लेना देना नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान का है। इसलिए यूजर्स द्वारा वायरल वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर भ्रामक दावा किया गया है।