सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें विस्फोट की आवाज को सुना जा सकता है, साथ ही वीडियो में आग की उंची उठती लपटें दिखाई दे रही हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे लेबनान पर इजरायल के हालिया स्ट्राइक से जोड़ रहे हैं।
Dilip Kumar Singh नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “इजरायल ने लेबनान में चारो और धुआँ धुआँ कर के तेल निकाल दिया। जो नौशाद सोच भी नही सकता। उससे बहुत आगे मोसाद सोचता है और कर देता है।”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर ऐसे ही दावे किये। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इससे संबंधित arabnews की 19 फरवरी 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें स्टेट मीडिया के हवाले से बताया गया है कि सोमवार को दक्षिणी लेबनान के तटीय शहर सिडोन के निकट कम से कम दो इज़रायली हवाई हमले हुए।
इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) ने सोमवार को कहा कि इज़राइली लड़ाकू विमानों ने सिडोन के करीब गाज़ियाह शहर पर हमले किए।
इसके अलावा jfeed.com की 19 फरवरी 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी बताया गया है कि आईडीएफ ने सिडोन के निकट हमले को स्वीकार करते हुए कहा कि यह लोअर गैलिली में ड्रोन उतरने का बदला लेने के लिए किया गया था। आईडीएफ ने आगे कहा कि उसने मेस अज जबल और अल उदयसाह क्षेत्र में हिजबुल्लाह के आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर भी हमला किया।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावा किया गया है। यह वीडियो अभी का नहीं है बल्कि फरवरी 2024 में इजरायल के द्वारा साउथ लेबनान पर किये गये हमले का है।