सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ द्वारा नग्न अवस्था में दिख रहे कुछ युवकों की पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स इसे दलित और मुस्लिम का एंगल देकर शेयर कर रहे हैं।
इस घटना को जाति का एंगल देते हुए एक यूजर ने लिखा, “देश में दलित पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन अगर वह मनुवादियों की गंगा या मंदिर में जाएंगे तो इसी तरह पुरस्कृत किए जाएंगे”।
वहीं धर्म का एंगल देते हुए एक यूजर ने लिखा, “कुछ जिहादि मुस्लिम शराब पीकर मां नर्मदा जी में नंगे होकर अश्लीलता फैला रहे थे फिर हिंदू भाइयों ने ठुकाई कर दी”।
वहीं इस वीडियो को शेयर करने वाले कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही दावे किए हैं, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के बारे में जांच की, तो पाया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर का है। जहां नग्न अवस्था में नहा रहे युवकों की स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई की गई। इस घटना को कई यूट्यूब चैनलों ने कवर किया है।
वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, “नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट पर कुछ युवक नर्मदा नदी में नग्न अवस्था में नहा रहे थे। इस बात की जानकारी घाट पर घूमने वाले लोगों ने युवकों की टोली को दी। इस पर युवक की टोली अहिल्या घाट पहुंची और नर्मदा में नग्न अवस्था में मस्ती करने वाले युवकों को बाहर निकाला और उनकी पिटाई भी कर दी। कुछ लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले नग्न अवस्था में नहा रहे युवक स्थानीय लोगों से क्षमा मांगते हुए भाग लिए।”
वहीं हमारी टीम ने इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए महेश्वर थाने के इंचार्ज पंकज तिवारी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया था कि घाट पर निर्वस्त्र होकर नहा रहे कुछ युवकों की स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई कर भगा दिया गया। हालांकि पुलिस के पास इस घटना की लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। वहीं उन्होंने इस घटना में जाति और धर्म का एंगल होने से भी इनकार किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि महेश्वर के अहिल्या घाट पर नग्न अवस्था में नहा रहे असामाजिक तत्वों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी थी। इस घटना को दलित और मुस्लिम का एंगल देकर गलत किया गया है।