सोशल मीडिया पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हवाले से एक न्यूजकटिंग वायरल हो रही है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता केसी वणुगोपाल ने अपने बयान कहा है कि कांग्रेस का सबसे बड़ा लक्ष्य भारत से आरक्षण खत्म करना है।
Rahul Dahika नामक एक यूजर ने न्यूजकटिंग शेयर करते हुए लिखा, “कॉंग्रेस का लक्ष्य भारत में आरक्षण खत्म करना। इतना भयानक बयान कॉंग्रेस महासचिव के.सी.वेणूगोपाल इन्होने दिया है। सोचियें जरा।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी न्यूजकटिंग शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के इस बयान से संबंधित कोई न्यूज मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित नहीं मिली। इसके बाद हमने केसी वेणुगोपाल के एक्स हैंडल पर विजिट किया, हमें उनके एक्स हैंडल पर भी आरक्षण खत्म करने जैसी कोई जानकारी और पोस्ट नहीं मिली।
इसके अलावा हमारी टीम ने कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपरसन सुप्रिया श्रीनेत से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “संगठन के महासचिव वेणुगोपाल ने ऐसी बात कभी नहीं की है। मैं इसका पूरी तरह खंडन करती हूं। यह सरासर झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश है। कांग्रेस पार्टी, हमारे अध्यक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने तो आरक्षण की 50% सीमा को समाप्त करने का वादा किया है। कांग्रेस पार्टी लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रही है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का फेक बयान शेयर किया गया। हमें मुख्यधारा की मीडिया में वेणुगोपाल का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे फेक करार दिया है।